नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम कुंडोली की महिलाओं ने इस रक्षाबंधन पर एक अनूठी पहल करते हुए कलेक्टर विपिन मांझी को राखी भेजकर गांव की बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
गांव की मां अन्नपूर्णा महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि “आप हमारे बड़े भैया से भी बढ़कर हैं।” उन्होंने विश्वास जताया है कि कलेक्टर उनकी राखी को स्वीकार कर गांव की समस्याओं का समाधान करेंगे।
गांव की प्रमुख समस्याएं:
- शाला भवन: पिछले 14 वर्षों से गांव में शाला भवन नहीं होने के कारण बच्चों को झोपड़ी में पढ़ाई करनी पड़ रही है।
- पीने का पानी: गांव में पीने के पानी की गंभीर समस्या है।
- आंगनबाड़ी: गांव में आंगनबाड़ी की सुविधा का अभाव है।
