रायपुर में महाकाल धाम में होगा विशाल ज्योतिष सम्मेलन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में 13 अक्टूबर 2024 को एक विशाल ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश भर के जाने-माने ज्योतिष शास्त्री, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंत भाग लेंगे।

मुफ्त ज्योतिष परामर्श:

सम्मेलन में आने वाले ज्योतिषी लोगों की कुंडलियां निःशुल्क बनाएंगे और ज्योतिषीय परामर्श देंगे। इस आयोजन में 150 से अधिक ज्योतिषियों के शामिल होने की उम्मीद है।

श्री महाकाल धाम प्रमुख का बयान:

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के प्रमुख और ज्योतिष शास्त्री पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में लोगों की समस्याओं और ज्योतिषीय पहलुओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, “वेदस्य निर्मलं चक्षुर्ज्योतिश्शास्त्रमनुत्तमम्, यथा शिखा मयूराणां नागानां मणयो यथा. अर्थात जिस प्रकार मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, उसी प्रकार सभी वेदांगशास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है. हमेशा से गणित और ज्योतिष समानार्थी शब्द थे. लेकिन कालांतर में कुछ लोगों ने ज्योतिष को अंधविश्वास से जोड़ दिया.”

छत्तीसगढ़ का पहला ज्योतिषी सम्मेलन:

सम्मेलन की संयोजिका, कल्पना झा ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला ज्योतिषी सम्मेलन है। उन्होंने कहा, “अपने तरह का ये छत्तीसगढ़ में होने वाला पहला आयोजन है. जिसमें एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास ज्योतिषविद के द्वारा किया जाएगा.”

सम्मेलन की मुख्य विशेषताएं:

  • तिथि: 13 अक्टूबर 2024
  • समय: सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक
  • स्थान: श्री महाकाल धाम, अमलेश्वर, रायपुर
  • मुख्य आकर्षण: मुफ्त ज्योतिष परामर्श, कुंडली निर्माण, विभिन्न ज्योतिषीय विषयों पर चर्चा
  • विशेष: छत्तीसगढ़ का पहला ज्योतिष सम्मेलन

सम्मेलन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य:

सभी ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में आने से पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए आप 9893363928 पर संपर्क कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author