रायपुर: राजधानी में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत में नया मोड़ आया है। पुलिस ने इस प्रकरण को हस्तक्षेप योग्य न मानते हुए शिकायतकर्ता को फैना सौंपा है और कोर्ट का रास्ता दिखाया है। इसका मतलब यह है कि हंसराज रघुवंशी के खिलाफ आरोप लगाने वाली इवेंट संचालिका की परेशानियां बढ़ गई हैं।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि महिला की शिकायत में हंसराज रघुवंशी के खिलाफ कोई स्पष्ट मामला नहीं बनता है। कुछ दिन पहले, पुरानी बस्ती थाना में एक इवेंट संचालिका ने हंसराज रघुवंशी पर 10 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। शिकायत के अनुसार, कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन के कारण कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाई गई थी, जिसके बाद हंसराज की इवेंट कंपनी ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया।
हालांकि, इस मामले में हंसराज रघुवंशी की प्रत्यक्ष संलिप्तता नहीं पाई गई है। प्रगति पांडेय, जो कि अश्वनी नगर निवासी और 99 इवेंट नामक कंपनी की संचालिका हैं, ने 11 जून 2023 को इंडोर स्टेडियम में हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम के लिए एमओयू किया था। अब पुलिस की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इस मामले में हंसराज रघुवंशी की कोई सीधी भूमिका नहीं है।