रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह यात्री संभवतः चलती ट्रेन से गिरकर पटरियों पर आ गया होगा जिसके कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि, अभी तक आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ तुरंत रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज निकालने और मौजूद यात्रियों से बयान लेने में जुटी हुई है ताकि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।