रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रीय रहने के कारण अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग जिलों के कुछ हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
क्यों हो रही है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा के मध्य से सटे बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।
किन जिलों में होगी भारी बारिश?
मौसम विभाग ने शनिवार को सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और गरियाबंद जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग और धमतरी जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा, लेकिन मौसम विभाग ने यहां भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
रविवार को और बढ़ सकती है बारिश
रविवार को मानसून सिस्टम के मध्य छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने से बस्तर संभाग के बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिलों के साथ-साथ रायपुर संभाग के गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रायपुर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों में कहां हुई बारिश?
शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। पौड़ी-उपरोड़ा, लाभांडीह, हसौद, जांजगीर, बरमकेला और नया बाराद्वार में 7 से 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि कई अन्य स्थानों पर 1 से 6 सेंटीमीटर बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में 8 सेंटीमीटर दर्ज की गई।