रायपुर के DKS अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट दो साल से बंद, करोड़ों का निवेश बेकार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीकेएस अस्पताल (दाऊद कल्याण सिंह अस्पताल) में करोना महामारी के दौरान करोड़ों रुपए खर्च कर लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट लगभग दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान दिया कि कोरोना के समय ऑक्सीजन की अत्यधिक मांग के चलते यह प्लांट लगाया गया था। हालांकि, कुछ तकनीकी कारणों के कारण प्लांट बंद पड़ा है। मंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द चालू कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, और संबंधित एजेंसी और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

करोड़ों की लागत, लेकिन प्लांट बंद

ऑक्सीजन प्लांट को चालू करने के बावजूद अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाहरी निजी सप्लायरों से मंगवाए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों के माध्यम से की जा रही है। रोजाना अस्पताल में लगभग 400 ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से मंगवाए जाते हैं, जिसके लिए प्रति महीने 18 से 20 लाख रुपए का खर्च किया जा रहा है। इस हिसाब से सालाना अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति पर एक करोड़ रुपए से अधिक का खर्च होता है।

तकनीकी खामियों का समाधान नहीं

मजदूरों और अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित यह प्लांट फिलहाल धूल खा रहा है और इसकी मरम्मत या तकनीकी खामियों को दूर नहीं किया गया है।

You May Also Like

More From Author