Crime News in CG: छात्राओं के हाथ पर डाला खौलता तेल, प्रिंसिपल सहित तीन टीचर सस्पेंड

Crime News in CG: आए दिन प्रदेश के किसी न किसी क्षेत्र से स्कूल बढ़ते बच्चों के साथ बदसलूकी की खबर आते ही रहती है, तजा मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से आया है जहां टॉयलेट गन्दा होने पर 20 छात्रों के हाथों में हरम तेल डाल दिया गया. इस मामले का उजागर होते ही प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. और स्कूल के प्रिंसिपल के साथ तीन टीचरों को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

पूरा मामला:


Crime News in CG: दरअसल मामला, कोंडागांव के माकड़ी विकासखंड के केरावाही माध्यमिक स्कूल की है। जहां शौचालय गंदा रहने पर माध्यमिक स्कूल की कुछ छात्राओं ने गुरुवार को 20 बच्चों के हाथों पर खौलता तेल डाल दिया। जिसके चलते पांच छात्राओं डिंपल दास, जामिला, मंजू, दीपिका व भूमिका के हाथों में छाले व फफोले पड़ गए।

प्रधान पाठक सहित 2 टीचर निलंबित:


Crime News in CG: इस मामले के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच के निर्देश दिए जिसके बाद पाया गया कि घटना स्थल पर प्रधान पाठक जोहरी मरकाम, शिक्षक एलबी पूनम ठाकुर व शिक्षक मिताली वर्मा सहित सफाईकर्मी व रसोइया उपस्थित थे। और जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल और दो टीचरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

You May Also Like

More From Author