Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। रायपुर के सरकारी डीकेएस अस्पताल से कैदी भाग गया है। कथित तौर पर ये कैदी ने सरकार द्वारा संचालित डीकेएस अस्पताल में इलाज कराने आया था। रायपुर सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन कैदी इस दौरान जेल प्रहरियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया है. पुलिस भागे हुए इस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
कैदी के तलाश में जुटी पुलिस:
Raipur News: दी गई जानकारी के आधार पर, रायपुर के सरकारी डीकेएस अस्पताल से भागे कैदी को डीडी नगर इलाके में डकैती और हत्या के आरोप में पकड़ा गया था। भागने वाले इस कैदी की पहचान देवीप्रसाद बंसोर के रूप में की गई है। पुलिस ने गोलबाजार पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत से फरार होने की धारा के तहत औपचारिक शिकायत दर्ज कर भगोड़े आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।