बीजापुर में नक्सली हमला, 5 जवान घायल

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत दिखाई है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बल के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर कैम्प के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के जवान आज सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा पहले से लगाया गया आईईडी विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आने से 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल जवानों को तत्काल निकटतम कैम्प ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घायल जवानों में सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के जवान एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/ जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र शामिल हैं।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है।

You May Also Like

More From Author