चाक पर उतरी मुख्यमंत्री की कलम, हाथों से बनाई खूबसूरत मिट्टी की कटोरी

Gandhi Jayanti : गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में खादी और ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चाक पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मिट्टी की कटोरी बनाई और स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार की गई गोदना पेंटिंग वाली कोसा साड़ी खरीदी। कार्यक्रम में खादी प्रदर्शनी के साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन और कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।

मलेरिया और डेंगू रोकथाम अभियान का शुभारंभ
मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन रायपुर द्वारा मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सैन्य प्रदर्शनी के सैन्य वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एआई तकनीक से टीबी जांच
कार्यक्रम में एक विशेष पहल के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एआई तकनीक से टीबी की जांच कराई, जिसके परिणाम मात्र 2 मिनट में प्राप्त हो गए और मुख्यमंत्री पूरी तरह सामान्य पाए गए। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीबी की जांच करानी चाहिए ताकि बीमारी की रोकथाम प्रभावी तरीके से हो सके।

विभिन्न स्टालों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन के अवसर पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। रायपुर नगर निगम के स्टालों पर उन्होंने मौली माता स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए प्लास्टिक फ्री सैनिटरी नेपकिन की जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों को नेपकिन भेंट किया।

फूलों से बने उत्पादों की सराहना
समृद्धि महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को फूलों से निर्मित दशांग, धूप बत्ती और डेकोरेटेड दिया भेंट किया, जो मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों से बनाए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इन उत्पादों और समूह के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्वच्छता कर्मचारियों को दी स्वच्छता किट
मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता किट भेंट की और उन्हें सुरक्षित रहकर अपने कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और इन अभियानों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

You May Also Like

More From Author