किन्नर समाज मां दंतेश्वरी को चढ़ाता है पहला श्रृंगार, जानिए क्या है इसकी वजह…

Navaratri 2024 : बस्तर में शारदीय नवरात्रि का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही बस्तर के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, खासकर बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर एक विशेष परंपरा का पालन किया जाता है, जिसमें नवरात्रि के पहले दिन देवी की पहली पूजा किन्नर समाज द्वारा की जाती है।

किन्नर समाज ने बुधवार और गुरुवार की आधी रात को श्रृंगार यात्रा निकाली। सज-धजकर बग्घी में सवार किन्नर आधी रात को शहर में यात्रा निकालते हुए दंतेश्वरी मंदिर पहुंचते हैं। सुबह करीब 4 बजे जब मां दंतेश्वरी का दरबार खुलता है, तब किन्नर समाज के लोग सबसे पहले देवी का दर्शन करते हैं और मां को पहली चुनरी और श्रृंगार अर्पित करते हैं। यह अनोखी परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।

किन्नर समाज की अध्यक्ष रिया परिहार ने बताया कि जगदलपुर के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी किन्नर इस भव्य श्रृंगार यात्रा में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंचते हैं। हर साल सात श्रृंगार किए किन्नरों द्वारा यह यात्रा निकाली जाती है, और बस्तरवासियों से इस परंपरा को भरपूर समर्थन मिलता है।

रिया परिहार ने आगे बताया कि किन्नरों की मां दंतेश्वरी के प्रति गहरी आस्था है, और वे हर साल नवरात्रि के पहले दिन चुनरी और श्रृंगार का सामान देवी को अर्पित करते हैं। उनका उद्देश्य यह होता है कि बस्तर के सभी व्यापारियों, निवासियों और परिवारों पर देवी की कृपा बनी रहे और कोई भी संकट न आए।

You May Also Like

More From Author