बड़े नक्सल विरोधी अभियान में 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Dantewada : दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम थुलथुली और नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के ग्राम नेंदूर के जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता मिली है। अभियान के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एलएमजी, एके-47, एसएलआर, इंसास और 303 राइफल शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ और डीआरजी की अतिरिक्त टुकड़ियों को रिइन्फोर्समेंट के रूप में तैनात किया गया है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है, जिसकी विस्तृत जानकारी सर्च समाप्त होने के बाद दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल जवान से की मुलाकात

रायपुर में, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नक्सली हमले में घायल जवान से मिलने नारायणा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जवान से हालचाल जाना और हमले के बारे में जानकारी ली। शर्मा ने कहा कि इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं, जो नक्सलियों के कमजोर होने का संकेत है। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि नक्सलियों की पूरी कंपनी समाप्त हो गई है और उनकी कमर टूट चुकी है।

नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार एक अच्छी सरेंडर नीति लेकर आई है और नक्सलियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। बस्तर के जल, जंगल और जमीन पर केवल बस्तरवासियों का अधिकार है, और अब आईईडी से भरी इस राह को खत्म कर विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

You May Also Like

More From Author