पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

PM Kisan scheme 18th installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देशभर के लगभग 9 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर प्रदेश के किसानों को लाभान्वित होते देखा।

छत्तीसगढ़ के किसानों को 566 करोड़ रुपये से अधिक की राशि

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ के 24 लाख 98 हजार से अधिक किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक की राशि अंतरित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रदेश के किसानों को इस महत्वपूर्ण अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

किसानों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि इस बार योजना का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या में 66 हजार 485 की वृद्धि हुई है, जो 17वीं किश्त की तुलना में अधिक है। इससे पहले भी 16वीं किश्त की तुलना में 17वीं किश्त में 1 लाख 11 हजार 518 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया था। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कृषि क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है और किसानों का मोदी सरकार पर मजबूत भरोसा बना हुआ है।

विशेष श्रेणियों के किसान भी हो रहे लाभान्वित

18वीं किस्त के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 2 लाख 49 हजार 867 वन-पट्टा धारक और 30 हजार 408 किसान पीवीटीजी योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं। यह दर्शाता है कि विभिन्न वर्गों के किसानों को इस योजना से लाभ मिल रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की उन्नति के प्रयासों को मजबूती प्रदान कर रहा है।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, ईश्वर साहू, गुरु खुशवंत साहेब और डॉ. रामप्रताप जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author