त्योहारी सीजन से पहले बड़ी चांदी तस्करी का भंडाफोड़.. 928kg चांदी जब्त

Raipur। त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी चांदी तस्करी का खुलासा किया है। मौदहापारा थाना क्षेत्र में पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान एक अशोक ले-लैण्ड वाहन से 928 किलोग्राम चांदी बरामद की गई है। वाहन में मौजूद सन्नी कुमार सिंह चांदी के स्वामित्व से संबंधित कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने चांदी से भरे 51 कार्टूनों को जब्त कर लिया।

कैसे हुआ खुलासा?

रायपुर पुलिस रूटीन चेकिंग के तहत मौदहापारा क्षेत्र में तैनात थी। इस दौरान, जब पुलिस ने कार्टूनों से भरे एक वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली, तो वे चौंक गए। वाहन में मौजूद कार्टूनों को खोलने पर चांदी की सिल्लियां मिलीं। पहले कार्टून से चांदी मिलने के बाद जब अन्य कार्टूनों की भी जांच की गई, तो उनमें भी चांदी की सिल्लियां पाई गईं।

जीएसटी विभाग की कार्रवाई

चांदी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जीएसटी विभाग को सूचित किया। जीएसटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर 928 किलोग्राम वजनी चांदी को जब्त किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है। जीएसटी टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस और जीएसटी विभाग ने इस मामले में मिलकर कार्रवाई की, जिससे राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन से पहले एक बड़ी तस्करी का पर्दाफाश हुआ।

You May Also Like

More From Author