Bhopal : मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार से उपवास आंदोलन शुरू किया। इस आंदोलन के तहत कांग्रेस नेताओं ने राज्यभर में ब्लॉक स्तर पर उपवास करने का निर्णय लिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख जीतू पटवारी के निर्देश पर कांग्रेस नेता राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर 25 घंटे का उपवास कर रहे हैं। भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्या पूजन के साथ उपवास की शुरुआत की। यह उपवास मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और बुधवार को दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
महिला सुरक्षा पर सरकार को घेरने की कोशिश
कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर निशाना साध रही है। पार्टी की मांग है कि दोषियों को फांसी दी जाए और अगर इससे भी कठोर सजा हो सकती है तो उसका प्रावधान किया जाए। कांग्रेस का उद्देश्य अपराधियों में भय का माहौल बनाना है ताकि महिला सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
इस आंदोलन में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए हैं।