D B Girls PG college : पांच दिवसीय WRIC कार्यशाला का आयोजन, इस क्षेत्र में दिया गया प्रशिक्षण

D B Girls PG college : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में WRIC, मुंबई के सहयोग से पांच दिवसीय कार्यशाला काआयोजन दिनाँक 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें प्रतिभागियों को प्रयोगशाला इंस्ट्रमेंट एवं कंप्यूटर हार्डवेयर की रिपेयर संबंधी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला की संयोजक डॉ मधु श्रीवास्तव और डॉ माया शेदपुरे हैं । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने कहा कि कैसे उपकरणों और कंप्यूटर हार्डवेयर को स्वयं ही ठीक करके समय और धन बचा सकते हैं ।इससे सभी को बहुत लाभ मिलेगा ।

मुंबई के साथ हमारा दूसरा वर्कशॉप: डॉ माया शेदपुरे

D B Girls PG college : डॉ माया शेदपुरे ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ये wric मुंबई के साथ हमारा दूसरा वर्कशॉप है । आशा है इससे हमारे महाविद्यालय की छात्राओं और सभी पंजीकृत सदस्यों को उपकरण सुधारने और हार्डवेयर सुधारने संबंधी ज्ञान से लाभ मिलेगा ।उन्होंने डॉ सुनीता बत्रा , मूसा ठाकुर , और wric से आए सभी सदस्यों का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि छोटी छोटी तकनीकी खराबियों के कारण बंद पड़े उपकरण आसानी से सुधारे जा सकेंगे । तकनीकी विशेषज्ञ महाविद्यालय के सभी प्रयोगशालाओं के उपकरणों के विषय में प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करेंगे ।

यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है:डॉ मधु श्रीवास्तव

D B Girls PG college : डॉ मधु श्रीवास्तव ने कहा कि wric मुंबई यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है जो उच्च शिक्षा संस्थानों में उपकरण की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु पूरे भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान करता है । विशेषज्ञ डॉ सुनीता बत्रा ने कहा कि हम आपको उपकरणों की बारीक चीजें सिखाएंगे प्रयास करेंगे कि आप स्वयं अपने हाथों से उपकरण के हर भाग को देखें समझें और उसके तकनीकी पक्ष को समझ कर सुधार पाएं ।डॉ एम ठाकुर सर ने कहा कि आप लोग अवश्य कुछ नया सीख के जाएंगे , ये हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो रिपेयर और मेंटेनेंस सिखाएगा कंप्यूटर हार्डवेयर का , हम आपको खुद रिपेयर करना सिखाएंगे ताकि आपका आत्मविश्वास बढ़े ।मंच संचालन डॉ रमा सरोजिनी ने किया । प्रतिवेदन डॉ कल्पना मिश्रा , मंजू देवी कोचे और प्रिया देवांगन ने तैयार किया ।महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक , तकनीकी स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं । धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा साहू ने दिया। Wric से विशेषज्ञ डॉ सरिता थोपटे,सुधीर कुमार , मिलिंद शिद्रुक सम्मिलित हुए ।

You May Also Like

More From Author