सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से कार टकराई, पूर्व कांग्रेस पार्षद समेत सात लोग घायल

Korba: सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी गाड़ियाँ एक बार फिर दुर्घटना का कारण बन रही हैं। ताजा घटना में एक ट्रेलर से कार के टकराने पर पूर्व कांग्रेस पार्षद गोपाल कुर्रे और उनके परिवार समेत सात लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कार का एयरबैग सही समय पर खुल गया, जिससे चालक जीवन दास की जान बच गई।

यह हादसा तब हुआ जब गोपाल कुर्रे अपने परिजनों के साथ नैला से देवी दर्शन कर लौट रहे थे। कोरबा के कनकी मुख्य मार्ग पर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी एक हाइवा ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।

इस हादसे में गोपाल कुर्रे को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनकी पत्नी, बहन, भांजी समेत सात लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन गलत दिशा में खड़ी थी, और धूल और अंधेरे के कारण कार चालक को ट्रेलर नहीं दिख पाया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

You May Also Like

More From Author