अमन साहू की गिरफ्तारी के बाद उसके सहयोगियों की सक्रियता, मलेशिया से सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Raipur : झारखंड गैंगस्टर अमन साहू की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसके सहयोगी सक्रिय हो गए हैं। मलेशिया में बैठे सहयोगी मयंक सिंह ने गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर क्राइम ब्रांच लाते समय की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें दोनों ने “जय श्रीराम” लिखा है। बताया जा रहा है कि अमन का फेसबुक अकाउंट मलेशिया में बैठे सुनील राणा चला रहे हैं।

गौरतलब है कि 13 जुलाई को रायपुर के तेलीबांधा स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के कार्यालय के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसमें गैंगस्टर अमन साहू का हाथ बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर झारखंड से रायपुर लाया है। कोर्ट ने अमन को 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस पुलिस रिमांड का आज तीसरा दिन है, और पुलिस अब तक उससे 60 अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ कर चुकी है।

पुलिस की टीम में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, और डीएसपी संजय सिंह समेत 7 अधिकारियों ने शामिल होकर अमन साहू से पूछताछ की। दिलचस्प बात यह है कि अमन साहू ने लॉरेंस बिश्नोई से अपने डायरेक्ट कनेक्शन होने से इंकार किया है।

घटना का विवरण
तेलीबांधा थाने के पास स्थित पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई 2024 को लगभग 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो शूटरों ने फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी जान बचाकर ऑफिस के अंदर भाग गए। सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग करने वाले नकाबपोश शूटर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी की। इस गोलीकांड के मामले में झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित की गई, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

You May Also Like

More From Author