झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने मोहन मरकाम को दी बड़ी जिम्मेदारी…

Jharkhand Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें झारखंड चुनाव के लिए एआईसीसी का वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही बीके हरिप्रसाद और गौरव गोगोई को भी समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। यह नियुक्ति आदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author