triple talaq : भले ही सरकार ने तीन तलाक को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में डाल दिया हो, लेकिन इसके बावजूद कुछ पुरुष कानून का भय नहीं मान रहे। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के मठ पुरेना इलाके से सामने आया है, जहां शबाना खान को उसके पति मोहम्मद खान ने तीन तलाक देकर 24 साल का रिश्ता तोड़ दिया। महिला ने थानों के चक्कर लगाने के बाद अब रायपुर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
शबाना खान ने अपने अधिवक्ता साजिद खान के साथ रायपुर एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि उनकी शादी लगभग 24 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार नयापारा के मोहम्मद खान से हुई थी। लेकिन उनके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उनका रिश्ता खत्म कर दिया। शबाना ने बताया कि उन्होंने पत्नी के रूप में अपने पति की सेवा में कोई कमी नहीं की थी।
2021 में उनके पति का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी कमर और पैर की हड्डियां टूट गई थीं। पांच महीने तक शबाना ने उनके खाने-पीने से लेकर अस्पताल में चेकअप तक हर ज़रूरी काम किया। पति की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए शबाना ने अपने उपहारस्वरूप मिले 22 तोला सोना और 40 तोला चांदी भी बेच दी। जब पति ने मायके से और पैसे लाने को कहा और शबाना ने मना किया, तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
शबाना ने बताया कि कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है और वे पंडरी, रायपुर में उसी महिला के साथ रह रहे हैं। जब शबाना अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचीं, तो उनके पति ने तीन बार “तलाक” बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया और धमकी दी कि अगर वह दोबारा घर आईं, तो जान से मार दिया जाएगा।
शबाना ने टिकरापारा और महिला थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब, शबाना ने रायपुर एसपी से न्याय की उम्मीद जताई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।