धरना स्थल खाली करने का आदेश, प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं..

Raipur : नया रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों को खाली करने के आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में आचार संहिता और निर्माण कार्यों के चलते तुरंत धरना स्थल खाली करने की बात कही गई है। प्रदर्शनकारी संगठनों ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है, और कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे।

कलेक्टर के आदेश पत्र में बताया गया है कि धरना स्थल पर नलों, दरवाजों और बिजली की केबलों की चोरी और तोड़फोड़ के चलते वहां जरूरी निर्माण और सुधार कार्य किए जाने हैं। इसके लिए धरना स्थल को रिक्त करने का आग्रह किया गया है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आचार संहिता सिर्फ रायपुर दक्षिण में लागू है, जबकि नया रायपुर में आचार संहिता नहीं है, इसलिए उन्हें हटाने का कोई वैध कारण नहीं है।

प्रदर्शनकारियों का विरोध

कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने इस आदेश को तानाशाही करार दिया और कहा कि वे इस आदेश का पालन नहीं करेंगे। उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल पिछले 31 दिनों से जारी है और तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं।

डीएड बीएड संघ के अध्यक्ष दाउद खान ने भी धरना स्थल से हटने से इनकार कर दिया और इसे हड़ताल खत्म करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि वे 33,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे। उन्होंने जोर दिया कि उनकी उपस्थिति में भी मरम्मत और सुधार कार्य किया जा सकता है।

रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि स्थल को खाली करना आवश्यक है ताकि मरम्मत का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कहा कि धरना स्थल की अव्यवस्था की खबरें लगातार आ रही थीं और व्यवस्था को सुधारने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

You May Also Like

More From Author