रतलाम जिले के माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पुजारी को लेकर फिर से विवाद उत्पन्न हो गया है। श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने सूतक काल के दौरान पुजारी और उनके परिवार की मंदिर में उपस्थिति पर कड़ी आपत्ति जताई है। समाज के लोगों का आरोप है कि प्रशासन के निर्देशों के बावजूद पुजारी और उनका परिवार मंदिर में मौजूद थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने रविवार रात मंदिर में समय से पहले ताला लगा दिया।
समाज के लोगों का कहना है कि महालक्ष्मी उनकी कुलदेवी हैं और मंदिर में उनकी सती माता का भी स्थान है। पुजारी संजय के बड़े भाई के निधन के कारण सूतक काल चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद पुजारी मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे। समाजजन इस मुद्दे को लेकर रविवार रात मंदिर पहुंचे और पुजारी की उपस्थिति पर विरोध जताया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात की गंभीरता को देखते हुए मंदिर में ताला बंद कर दिया गया।
सोमवार को श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोग मंदिर को गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण करेंगे।