रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, CM साय, नितिन नबीन समेत 40 दिग्गज करेंगे प्रचार

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जबकि कांग्रेस ने चुनावी रणनीति के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जानें, कौन-कौन होंगे प्रचार की कमान संभालने वाले प्रमुख चेहरे।

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का है। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, रमेश बैस, अरुण साव, सरोज पांडेय, लता उसेंडी और बृजमोहन अग्रवाल जैसे प्रमुख नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा, केदार कश्यप, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडे, शिव रतन शर्मा, और अनुज शर्मा जैसे अन्य बड़े नेता भी भाजपा की चुनावी रणनीति को मजबूती प्रदान करेंगे। इस लिस्ट में कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी चुनाव की तैयारियों में तेजी लाते हुए शंकर नगर स्थित अपने मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कांग्रेस ने दीपक मिश्रा को इस कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया है और 22 सदस्यों की एक कमेटी भी गठित की गई है।

रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा, और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

You May Also Like

More From Author