दिवाली से पहले नागपुर से आईं दो महिलाएं रायपुर में चोरी की वारदात अंजाम देते हुए गिरफ्तार हुईं। ऑटो चालक की सजगता से खुलासा। जानें, कैसे हुआ पर्दाफाश।
रायपुर में दिवाली से पहले नागपुर की चोर गैंग सक्रिय हो गई है। हाल ही में दो महिला चोरों को पुलिस ने लाखेनगर क्षेत्र में चोरी की वारदात के बाद गिरफ्तार किया। पीड़िता अनिता देवांगन, जो शिव वाटिका, अश्वनीनगर की निवासी हैं, सोमवार दोपहर को ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही थीं, जब उनका पर्स, जिसमें पांच हजार रुपये थे, चोरी हो गया।
घटना तब खुली जब एक अन्य ऑटो चालक ने अनिता को चेतावनी दी कि उनके ऑटो में बैठी दो महिलाएं उठाईगिर हैं। अनिता ने तुरंत अपना पर्स चेक किया और पाया कि वह गायब था। ऑटो चालक और अनिता ने दोनों महिलाओं की तलाश की और उन्हें पास के एक किराना दुकान में ढूंढ निकाला। पुलिस को बुलाने पर तलाशी में महिलाओं के पास से पर्स बरामद हो गया।
गिरफ्तार की गई महिलाएं महाराष्ट्र के नागपुर जिले की निवासी हैं। उन्होंने पूछताछ में पर्स चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि वे रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने आई थीं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।