रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी: आकाशीय बिजली और बारिश का खतरा, मौसम में जल्द आएगी बदलाव की आहट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और अन्य जिले शामिल हैं। विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। पिछले दिनों राजनांदगांव में बिजली गिरने से कई लोगों की मृत्यु हुई, जिससे क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं, अक्टूबर के अंत तक मौसम में हल्की ठंडक आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे क्षेत्र में “गुलाबी ठंड” का आगमन होगा

सुझाव: लोग मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और बारिश के दौरान बाहर जाने से बचें।

You May Also Like

More From Author