PM Modi Visit Varanasi : विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में भरी जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) 2 दिन यानि 17 और 18 को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इन 2 दिन के दौरे में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यक्रम, जनसभाओं के साथ- साथ धार्मिक आयोजन और काशी तमिल संगमम-२ में भी शामिल होंगे। साथ ही पीएम मोदी वाराणसी में 12,000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा दें सकते हैं। जानकारी के अनुसार मोदी 17 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही 11 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचे PM मोदी:
PM Modi Visit Varanasi :प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचे और बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मांर्ग से छोटी कटिंग मेमोरियल के मैदान में आयोजित समारोह में शामिल हुए । यहां से नमो घाट गए और कशी तमिल संगमम का उद्घाटन किए । यहां संस्कृति कार्यक्रम देखने के बाद PM मोदी रात को बरेका में रात्रि विश्राम किए । अगले दिन यानि आज 18 दिसंबर को उमराह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सेवापुरी के बरकी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM मोदी वंदे भारत ट्रेन को दिखा सकते है हरी झंडी:
PM Modi Visit Varanasi : कहा जा रहा हैं की वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके अलावा 18 जिलों को कवर करते हुए काशी में एक रेलवे ट्रिब्यूनल की स्थापना की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि वाराणसी में पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में लॉन्च की गई थी।