जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने SBI ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और केंद्र का संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटाईकेला में हुई। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाश लूटपाट की नीयत से SBI ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। उन्होंने केंद्र के संचालक संजू गुप्ता पर हमला कर दिया। संजू गुप्ता को बचाने के लिए उनकी दादी उर्मिला गुप्ता बीच में आ गईं, लेकिन बदमाशों ने उर्मिला गुप्ता पर गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। घायल संजू गुप्ता को इलाज के लिए कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।