रायगढ़ जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। कुरु और सारसमार गांवों में हाथियों के एक दल ने किसानों के धान के खेतों में भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान परेशान और चिंतित हैं।
सबसे ज्यादा नुकसान सारसमार गांव में हुआ, जहां एक बिछड़ा हुआ हाथी खेतों में घुसकर पूरी तरह से पकी हुई धान की फसल को रौंदता चला गया। इस घटना का वीडियो भी किसानों ने रिकॉर्ड किया, जिसमें हाथियों को फसलों को नष्ट करते हुए देखा जा सकता है।
वन विभाग के अनुसार, इस समय छाल और खरसिया वन परिक्षेत्र में लगभग 44 हाथियों का एक बड़ा दल सक्रिय है। ग्रामीणों को हाथियों से बचाने के लिए वन विभाग ने गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को जंगल के आसपास जाने से मना किया है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हाथियों के आक्रमण से बचने के लिए किसानों को जागरूक कर रही है।