बिलासपुर। रतनपुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में एक महिला के साथ ठगी की घटना सामने आई है, जहां एक खाकी वर्दी पहने व्यक्ति ने छुट्टे के नाम पर दिन भर की कमाई से दो सौ रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना के बाद महिला उस व्यक्ति को ढूंढने के लिए मंदिर परिसर में इधर-उधर भटकती रही, परंतु वह कहीं नहीं मिला।
सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध खाकी वर्दी धारी की हरकतें असामान्य दिखाई दे रही हैं, जिससे इस बात का अंदेशा है कि वह व्यक्ति वाकई में पुलिसकर्मी है या नहीं, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। हालांकि, घटना के संबंध में अभी तक रतनपुर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला, जो कि भैंसों जेवरा की निवासी है और अपनी आजीविका के लिए महामाया मंदिर परिसर में रहती है, मंगलवार शाम को अन्य भिक्षुओं के साथ मंदिर के वीआईपी गेट के पास बैठी थी। इसी दौरान खाकी वर्दी में एक व्यक्ति आया और महिला से दो सौ रुपये के छुट्टे की मांग की, यह कहकर कि उसके पास पांच सौ का नोट है जिसे खुल्ले कराना है। महिला ने अपनी दिन भर की कमाई में से उसे दो सौ रुपये दे दिए, लेकिन वह व्यक्ति लौटकर नहीं आया।
बहुत देर तक इंतजार करने के बाद महिला ने मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जहां सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक अधेड़ खाकी वर्दी धारी की पहचान की गई। वीडियो में उसकी शारीरिक भाषा और हरकतें असामान्य लग रही हैं। अब यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, और सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से साझा किया जा रहा है।