मंदिर में महिला से 200 रुपये लेकर भागे आरक्षक पर SP ने की कार्रवाई, निलंबन आदेश जारी

बिलासपुर। रतनपुर के प्रसिद्ध मां महामाया मंदिर परिसर में दो दिन पहले एक महिला से 200 रुपये लेकर भागने वाले आरक्षक सुरेश पांडेय के खिलाफ एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। इस घटना के मीडिया में प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सुरेश पांडेय ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन से रतनपुर स्थित मंदिर आया था। मंदिर परिसर में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाली महिला, खिख बाई से उसने 200 रुपये चिल्लर के नाम पर मांगे, जिन्हें अपने पास रखकर बाद में चुपके से वहां से चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई।

प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और एसपी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

You May Also Like

More From Author