Raipur : रायपुर के एक कारोबारी को एक साल पहले हैदराबाद की कंपनियों को भेजे गए आटा-मैदा के माल का भुगतान नहीं मिला, जिसके बाद खुलासा हुआ कि उनके एक कारोबारी संपर्क ने फर्जी बिलिंग के जरिए खुद ही रकम वसूल ली है। महामाया फूड्स एंड ग्रेस प्राइवेट नामक फर्म के मालिक शुभम गोयल ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। शिकायत में बताया गया कि जुगल किशोर तोसनीवाल और उसकी पत्नी कोमल तोसनीवाल ने साजिश रचकर करीब 75 लाख रुपए का भुगतान फर्जी बिल के माध्यम से अपने नाम कर लिया।
शुभम गोयल ने अपने अधिवक्ता के जरिए संबंधित हैदराबाद की कंपनियों को नोटिस भेजा, जिसके बाद कंपनियों ने सबूतों के साथ जानकारी दी कि भुगतान जुगल किशोर को किया गया है। इस खुलासे के बाद गोयल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, महामाया फूड्स का गोदाम अंबिकापुर में है और शुभम गोयल ने जुगल किशोर के भरोसे पर हैदराबाद की फर्मों को माल भेजा था।
पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, जुगल किशोर और कोमल तोसनीवाल ने फर्जी बिल बनाकर विभिन्न कंपनियों के नाम पर आर्डर किए और अपने नाम से रकम वसूल की। पुलिस ने जुगल किशोर और कोमल तोसनीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।