रायपुर के टाटीबंध इलाके में शनिवार दोपहर लोन की किस्त वसूलने आए यूको बैंक के जोनल कार्यालय के अफसर-कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सूत्रों के अनुसार, बैंक की टीम कर्जदार मूर्ति सिंह के घर पर पहुंची, जहां मामूली विवाद हुआ। इसके बाद बैंक कर्मचारी वहां से निकलकर टाटीबंध चौक पर शालीमार बार के सामने खड़े हो गए, लेकिन कर्जदार के पुत्र प्रभजोत सिंह और उसके साथियों ने वहां पहुंचकर कर्मचारियों से मारपीट की। बैंक के रिकवरी कर्मचारी वशिष्ठ सिंह ने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपी प्रभजोत सिंह, शाबी चीमा, पवन सिंह और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया है और जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल बैंक अधिकारियों में वशिष्ठ सिंह, मनोज कुमार मोहंती, पलाश हलदर, वीएसएसआर मूर्ति, अरविंद यदु और संजय शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी भी थे।
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
घटना का पूरा विवरण पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने पहले हाथ-मुक्के से मारपीट की और संजय शुक्ला को धक्का मारकर गिरा दिया। घटना में कर्मचारियों के मोबाइल और हेडफोन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।