संत राजीव लोचन महाराज के बयान पर कवासी लखमा की टिप्पणी से बवाल, VHP और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में संत राजीव लोचन महाराज के चार बच्चों वाले बयान पर पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा की टिप्पणी को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है।

लखमा की विवादित टिप्पणी के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने कवासी लखमा पर हिंदू विरोधी बयान का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

दरअसल, संत राजीव लोचन महाराज के हालिया बयान, जिसमें उन्होंने चार बच्चे पैदा करने की बात कही थी, पर प्रतिक्रिया देते हुए कवासी लखमा ने उन्हें शादी कर बच्चे पैदा करने की सलाह दी।

उनकी इस टिप्पणी पर VHP और बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति जताई और इसे संत का अपमान बताते हुए विरोध में सड़कों पर उतर आए।

VHP के जिला संयोजक ने बताया कि पहले भी खमारडीह थाने में FIR के लिए ज्ञापन सौंपा गया था और 24 घंटों के भीतर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

VHP और बजरंग दल ने विधायक कवासी लखमा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।

इस विवाद के चलते अब राजनीति भी गर्मा गई है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्मगुरुओं के बयानों पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा की जाने वाली प्रतिक्रियाएं कोई नई बात नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि संत का बयान उनके विचार हैं, और उस पर विरोध करना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

You May Also Like

More From Author