Raigarh : धर्मांतरण के मुद्दे पर रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बार फिर बवाल मच गया। शहर के वार्ड नं. 33 के गांधी नगर मोहल्ले में स्थित एक मकान में चर्च बनाकर कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही सैकड़ों लोग मौके पर जुटे और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए दो दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक के पास स्थित फादरी साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर कथित धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता, स्थानीय लोग वहां पहुंचे और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे। जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पादरी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
हिंदू संगठन के नेता अंशु टुटेजा ने आरोप लगाया कि अवैध चर्च में महिलाओं और बच्चों को बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। संगठन के सदस्यों ने चर्च को अवैध बताते हुए इसे तोड़ने की भी मांग की।
वार्ड नं. 33 में बढ़ते हंगामे के चलते रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और शहर के तीनों थानों के प्रभारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम तिवारी ने पुलिस को मकान में हो रही प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे पादरी और अन्य लोगों को हिरासत में लेने का आदेश दिया। पुलिस जब लोगों को बाहर ला रही थी, तब नारेबाजी कर रहे कुछ लोगों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया और हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई।