बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक बार फिर हाथी की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मुरका गांव के जंगल में एक हाथी का शव मिलने से वन विभाग में खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि कल ही वन विभाग की टीम ने इस हाथी को ट्रेस किया था, लेकिन आज सुबह उसका शव जंगल में पड़ा मिला।
हाथी की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
यह घटना बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल की है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में हाथियों के मरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले के तमनार रेंज में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी। इस घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और मामले में 4 नवंबर को सुनवाई के लिए CSPDCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऊर्जा विभाग के सचिव से जवाब मांगा था।