रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और कार्यकर्ताओं को खदेड़कर शांति स्थापित की।
विवाद भाजपा कार्यकर्ता के गमछा पहनकर मतदान केंद्र में प्रवेश और महापौर एजाज ढेबर द्वारा फूड पैकेट बांटने को लेकर हुआ, जिससे दोनों दलों के बीच टकराव हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात कर दिए ।