रायपुर. नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 में बम की सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर सभी 187 यात्रियों और 6 क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षा कारणों से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत त्वरित कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के चलते एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।