वरिष्ठ पत्रकार और चित्रकार रमेश चंद्र शर्मा का निधन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और चित्रकार रमेश चंद्र शर्मा (80 वर्ष) का निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा आज, 14 नवंबर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी. अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट, बूढ़ातालाब में होगा.

रमेश चंद्र शर्मा ने अपनी लंबे पत्रकारिता करियर में राजधानी से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वे रायपुर के नेहरू नगर स्थित गुरु दत्ता मल कॉलोनी, पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहते थे. वे इंटीरियर डिजाइनर देवयानी शर्मा के पिता, जयद्रथ शर्मा के बड़े भाई, मनु शर्मा, अभिषेक शर्मा, नियति शर्मा के बड़े पिता जी और पत्रकार आशीष तिवारी के ससुर थे.

You May Also Like

More From Author