रायगढ़ में हाथी शावक की मौत का रहस्य सुलझा, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

रायगढ़: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में मिला हाथी शावक का कंकाल मामले में वन विभाग ने जांच पूरी कर ली है। जांच में सामने आया है कि शावक जंगल में विचरण के दौरान नुकीले लकड़ी के ठूंठ में गिर जाने से मारा गया था।

क्या हुआ था मामला?

17 नवंबर को बोरो रेंज के रुवांफूल परिसर में हाथी शावक का शव मिला था। इस घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि शावक की मौत करीब एक महीने पहले हुई थी। शावक के आस-पास हाथियों के दल के निशान भी मिले।

वन विभाग की जांच में क्या निकला?

वन विभाग की जांच में पता चला कि शावक का दल 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक इस क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस दौरान शावक नुकीले ठूंठ में गिर गया और उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने शावक के अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया और जांच के लिए सैंपल भेजे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई कि शावक की मौत दुर्घटनावश हुई है।

कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

हालांकि, वन विभाग ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि शावक की मौत की सूचना मिलने में देरी हुई है। इस मामले में उपवनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ को जांच के लिए कहा गया है। अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वन विभाग की सतर्कता

वन विभाग ने इस घटना के बाद जंगल में गश्त बढ़ा दी है और हाथियों के दल पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और हाथियों से दूरी बनाकर रखें।

You May Also Like

More From Author