रायपुर रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्करों की गिरफ्तारी, 31 किलो गांजा जब्त

रायपुर। लंबे समय बाद रायपुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई। इससे पहले नागपुर रेल मंडल और भिलाई सीआईबी ने भी गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई थी।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
विशेष खुफिया शाखा रायपुर, सीआईबी रायपुर, और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खंभा नंबर 40 के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद तीन ट्रॉली बैग (लाल, नीला, और काला रंग) से 31.780 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

आरोपियों की पहचान
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नरेश नायक (24) और रंजीत नायक (20) बताया। दोनों ओडिशा के कालाहांडी जिले के रहने वाले हैं। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत ₹6,35,600 है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
गांजा और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। जब्त गांजा और अन्य दस्तावेजों को आगे की कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर को सौंप दिया गया है।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कड़ी निगरानी
महाराष्ट्र और झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनावों के चलते रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ और सीआईबी की टीम लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है।

You May Also Like

More From Author