CM Sai Will Meet PM: आज सीएम साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

रायपुर।CM Sai Will Meet PM: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव व विजय शर्मा शनिवार 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की कामकाज संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ यह पहली मुलाकात होगी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति से भी मिलेंगे सीएम साय :

CM Sai Will Meet PM: प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से भी मुलाकात की योजना है। मुख्यमंत्री साय अपने दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार रात 9.15 बजे के नियमित विमान से दिल्ली रवाना हुए, वे रात 11.10 बजे दिल्ली पहंचे और रात्रि विश्राम छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में करेंगे। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों की इस मुलाकात को पूर्व निर्धारित मुलाकात बताया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author