रायपुर दक्षिण उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने उठाए EVM पर सवाल

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर ईवीएम (EVM) को निशाने पर लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “ईवीएम पर पहले भी संदेह था और आगे भी रहेगा।”

कांग्रेस का आरोप और प्रतिक्रिया

दीपक बैज ने रायपुर में कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला और प्रत्याशी आकाश शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार पर बयान दिया। उन्होंने कहा, “मैं इस विषय पर अभी ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन ईवीएम पर संदेह हमेशा बना रहेगा।” उन्होंने अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि “परिणामों और एग्जिट पोल में बड़ा अंतर देखने को मिला।”

बैज ने रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की हार को 34 साल से बीजेपी के गढ़ के रूप में देखते हुए कहा कि, “उपचुनाव में अक्सर सरकार ही जीतती है।” उन्होंने बीजेपी को जीत की बधाई दी लेकिन यह भी कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।

जनता के मुद्दों पर कांग्रेस का रुख

दीपक बैज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है और जनता परेशान हो रही है। उन्होंने धान खरीदी में भेदभाव, बढ़ते अपराध, और कानून व्यवस्था के मुद्दों को उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आम जनता के साथ खड़ी रहेगी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

दीपक बैज ने प्रियंका गांधी को वायनाड में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी की जीत की सराहना की। महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर भी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि परिणाम और एग्जिट पोल के बीच बड़ा अंतर था, जिससे सवाल उठते हैं।

You May Also Like

More From Author