Janjgir-Champa : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में खाद्य विभाग ने कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले राइस मिलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने पामगढ़ क्षेत्र में दो राइस मिलों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
सुबह-सुबह राज एग्रो इंडस्ट्रीज, पामगढ़ में छापा मारा गया। जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रोपराइटर सुनील कुमार के कब्जे से 1,296 क्विंटल धान जब्त कर लिया।
इसी प्रकार, केटी एंड संस इंडस्ट्रीज पामगढ़ में भी गड़बड़ी का मामला सामने आया। खाद्य निगम के स्टॉक का आवंटन होने के 15 दिन बाद भी चावल जमा नहीं करने पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 354 क्विंटल धान और 620 क्विंटल चावल जब्त किया।
खाद्य विभाग ने इस कार्रवाई को कस्टम मिलिंग में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी बताया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि लापरवाही करने वाले राइस मिलरों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।