Gariyaband : गारीयाबंद के देवभोग में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई, जहां पिता की आकस्मिक मौत के बाद उनकी बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। यह क्षण सभी की आंखें नम कर गया और बेटियों के साहस ने समाज को नई प्रेरणा दी।
देवभोग मांझीपारा निवासी हरलाल सिन्हा (47 वर्ष) का आज अचानक निधन हो गया। उनके तीन बेटियां – रानी, भूमि और भावना हैं, जबकि कोई पुत्र नहीं था। इस स्थिति में, तीनों बेटियों ने न केवल पिता को कंधा दिया बल्कि श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें मुखाग्नि भी दी।