दुष्कर्म पीड़िता के पति से पुलिस ने मांगे पैसे और मुर्गा, भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना

Jashpur : जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता के पति से चौकी प्रभारी द्वारा जांच और बयान के नाम पर पैसे और अन्य चीजें मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला?

पीड़िता के पति ने बताया कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। शिकायत दर्ज कराने के लिए वह पत्नी के साथ पंडरापाठ चौकी पहुंचा, जहां चौकी प्रभारी मानेश्वर राम साहनी ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए 5000 रुपए नगद और एक मुर्गा की मांग की। पति के पास मात्र 500 रुपए थे, जो चौकी प्रभारी ने ले लिए। इसके बाद मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को बगीचा अस्पताल ले जाया गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, चौकी प्रभारी ने कपड़ों की जांच के लिए फिर पैसे मांगे और 600 रुपए का मुर्गा भी खरीदवाया। बयान दर्ज कराने के लिए जशपुर बुलाने पर उसे किराए पर गाड़ी लेकर जाना पड़ा। चौकी प्रभारी की मांगें पूरी करने के लिए उसने अपनी जमीन बंधक रखकर 10,000 रुपए उधार लिए, जिसमें से 9000 रुपए खर्च हो चुके हैं।

पीड़िता के पति की मांग

पीड़िता के पति ने चौकी प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और बंधक रखी गई जमीन को छुड़ाने की गुहार लगाई है।

भूपेश बघेल का निशाना

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने शिकायत की कॉपी और पीड़िता के पति का बयान साझा करते हुए कहा, देखिए क्या हो रहा है आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में एक आदिवासी के साथ.. एक कोरवा आदिवासी की पत्नी के साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस मांग रही मुर्गा और पांच हज़ार रूपए, जांच और बयान के लिए गाड़ी का किराया भी ख़ुद ही भरना पड़ रहा है। मामला आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के गृह ज़िले जशपुर का है। और पीड़ित परिवार कोरवा जनजाति से हैं जो संरक्षित जनजाति है और माननीय राष्ट्रपति की दत्तक संतान माने जाते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और जल्द से जल्द नाकाम साबित हो चुके राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा जी को हटाना चाहिए।

You May Also Like

More From Author