महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के 36 मजदूरों को किया गया रिहा

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के 36 मजदूरों को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के गुलहल्ली गांव में बंधक बनाए जाने की घटना पर पुलिस और प्रशासन की तत्परता रंग लाई। सभी मजदूरों को महाराष्ट्र पुलिस और मोहला-मानपुर पुलिस के आपसी सहयोग से रिहा कराया गया है।

मोहला-मानपुर के पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंघ ने पुष्टि करते हुए बताया कि इन मजदूरों को एक ठेकेदार ने मिर्ची तुड़वाने के काम के लिए ले जाकर बंधुआ मजदूरी में झोंक दिया था। बंधक बनाए गए मजदूरों ने वीडियो संदेश के जरिए अपने परिवारों से अपनी स्थिति साझा की और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद की गुहार लगाई थी।

रिहाई के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने मजदूरों को वाहन के जरिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया, जहां से उन्हें ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़ भेजा गया। मोहला-मानपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मजदूर शाम तक अपने गांव विचारपुर पहुंच जाएंगे।

You May Also Like

More From Author