सुकमा में NIA की बड़ी कार्रवाई, नक्सली नेटवर्क से जुड़े दो ठिकानों पर छापा

NIA raid in Bastar : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सली नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हैदराबाद से पहुंची एनआईए की टीम ने गुरुवार सुबह दो लोगों के घर पर छापा मारा। इनमें से एक व्यक्ति, मंतोष मंडल, को 25 सितंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे से पहले इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।

मंतोष मंडल पर नक्सल सहयोगी होने का आरोप

मंतोष मंडल को जिले के भेज्जी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उस पर नक्सलियों का सहयोगी और शहरी नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप है। गुरुवार सुबह एनआईए की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित उसके घर पर छापा मारा। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी।

महिला के घर पर भी छापा

एनआईए की टीम ने एक अन्य महिला के घर पर भी दबिश दी है। जांच एजेंसी इस मामले में मंतोष से लगातार पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान टीम ने नक्सल नेटवर्क और उससे जुड़े शहरी सहयोगियों की गतिविधियों से संबंधित अहम दस्तावेज और सबूत जुटाने की कोशिश की।

You May Also Like

More From Author