पोटाश बम से घायल हाथी शावक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

Gariyaband : उदंती सीता नदी अभ्यारण्य में हाथी शावक “अघन” की मौत के मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। पोटाश बम से शावक को घायल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी अरसीकन्हार रेंज के फरसगांव के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वन्य प्राणियों के शिकार के लिए चार पोटाश बम लगाने की बात स्वीकार की है। इस मामले में अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।

7 दिसंबर को हुई शावक की मौत
8 नवंबर को पोटाश बम के धमाके में घायल हुआ हाथी का शावक अघन 27 नवंबर को वन विभाग को मिला था। शावक के जबड़े और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। वन विभाग उसे उपचार के बाद मां से मिलाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन जीभ और गले के घाव से बढ़ते संक्रमण के कारण उसने भोजन करना बंद कर दिया। 7 दिसंबर को इलाज के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया।

पोटाश बम का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी
वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर आरोपियों से क्राइम सीन रीक्रिएट कराया। आरोपियों ने बताया कि चार पोटाश बम लगाए गए थे, जिनमें से एक बम चबाने से हाथी का शावक घायल हुआ था। जांच में पता चला कि 700 रुपये प्रति गोला की दर से ये पोटाश बम ओडिशा के एक व्यक्ति से खरीदे गए थे। वन विभाग इस व्यक्ति की तलाश कर रहा है।
वन विभाग ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पूरे मामले को हफ्तेभर में सुलझाने का दावा किया है।

You May Also Like

More From Author