बाबरी मस्जिद पर टीएस सिंहदेव के बयान से बवाल, BJP ने बताया ‘कांग्रेस का असली चरित्र’

रायपुर। बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए इसे कांग्रेस का “असली चरित्र” बताया।

भाजपा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल किए गए वीडियो में टीएस सिंहदेव कहते नजर आ रहे हैं कि बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के पांच सदस्यीय संविधान पीठ के फैसले में “किसी भी जज के हस्ताक्षर नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि यह फैसला उस समय देश में बनी विषम परिस्थितियों को खत्म करने के लिए सुनाया गया था।

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय संविधान के प्रावधानों और देश के नियम-कानूनों के खिलाफ था। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “बाबरी मस्जिद के बाद आज देश में 40 हजार ऐसे स्थान हैं, जहां गड़े मुर्दे उखाड़े जा सकते हैं।” उन्होंने सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट ने “सही और गलत” को आधार बनाए बिना ऐसा फैसला क्यों सुनाया।

टीएस सिंहदेव के इस बयान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस का असली चरित्र है। संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन गई है।” उन्होंने सिंहदेव के बयान को “न्यायपालिका का अपमान” करार देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में टीएस सिंहदेव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

You May Also Like

More From Author