ऑफिस से 10 लाख रुपये की चोरी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के फाफाडीह इलाके में एक ऑफिस से 10 लाख रुपये की नगदी की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपये नगद, एक आईफोन, एक बुलेट मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा वाहन और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

यह चोरी की वारदात फाफाडीह चौक स्थित डॉ. सुब्बाराव गली में 18 दिसंबर की सुबह हुई थी। ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत प्रार्थी ने गंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि चोरों ने ऑफिस का दरवाजा और आलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये चोरी कर लिए थे।

गंज थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने घटना की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद पवन बाघ (27) और शिवा हरपाल (19) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से बरामद सामग्री:
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की। पुलिस ने उनके पास से 10 लाख रुपये नगद, एक आईफोन, एक बुलेट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक एक्टिवा वाहन और एक ई-रिक्शा जब्त किया। जब्त सामग्रियों की कुल कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में पवन बाघ खमतराई के श्रीराम नगर झंडा चौक का निवासी है, जबकि शिवा हरपाल रायपुर के अवंति विहार क्षेत्र का रहने वाला है।

You May Also Like

More From Author